Monday, May 13, 2013

मम्मी

मेरी बेटी की लिखी कविता----
-----------------------------

मम्मी
----------
हरिप्रिया गार्गी
--------------
मेरी मम्मी प्यारी मम्मी
दुनिया की है न्यारी मम्मी
सबसे सुंदर सबसे अच्छी
सबसे अलग हमारी मम्मी
मेरी मम्मी मुझे रात मे
कहानी कह कर सुलाती है
नही भुलाती घर मे पढ़ाना
होमवर्क रोज बनवाती है।
स्कूल पहुंचाती, स्कूल से लाती
शाम को बैट-बॉल खेलवाती है
सबसे अच्छी हमारी मम्मी
मेरी मम्मी प्यारी मम्मी